Entertainmenthighlight

Neha Kakkar का हो रहा तलाक?, सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘राई का पहाड़…’

Neha Kakkar Break Silence On Divorce: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आजकर सुर्खियों में बनी हुई है। बीते दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर काम और रिलेशनशिप से ब्रेक लेने की अनाउंसमेंट की थी। उनकी इस पोस्ट के बाद से ही तलाक की अफवाहें उड़ने लगी। जिसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या वो अपने पति रोहनप्रीत (Rohanpreet Singh) से तलाक लेने वाली हैं। हालांकि अब इन्हीं अफवाहों पर नेहा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील की है।

नेहा कक्कड़ ने ब्रेक को लेकर किया था पोस्ट Neha Kakkar Break Silence On Divorce

दरअसल हुआ यू कि सोमवार को नेहा ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने जिम्मेदारियों, रिश्तों और काम से दूर होने के बारे में पोस्ट किया। साथ ही उन्होंने पैपराजी से भी रिक्वेस्ट की कि वो उनको केप्चर ना करें। हालांकि कुछ ही समय बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर किए इन स्टोरीज पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि तब तक सोशल मीडिया पर इसके स्क्रीनशॉट वायरल हो गए थे। जिससे हलचल मच गई। लोग अनुमान लगाने लगे कि उनकी शादीशुदा जिंदगी ठीक नहीं चल रही है।

नेहा कक्कड़ का हो रहा तलाक?, सिंगर ने तोड़ी चुप्पी

इसी को लेकर नेहा(Neha Kakkar On Divorce) ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर कहा कि, “दोस्तों, प्लीज मेरे मासूम पति या मेरे प्यारे परिवार को इस सब में मत घसीटो! वे सबसे अच्छे लोग हैं जिन्हें मैं जानती हूं और आज मैं जो कुछ भी हूं, वो उनके सपोर्ट की वजह से ही हूं।

मैं कुछ दूसरे लोगों और सिस्टम से नाराज हूं। मुझे उम्मीद है कि आप ये समझेंगे और मेरे पति और मेरे परिवार को इन सब से दूर रखेंगे और हां, मैं मानती हूं कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय मुझे इतना इमोशनल नहीं होना चाहिए क्योंकि मीडिया वाले बहुत अच्छे से जानते हैं कि राई का पहाड़ कैसे बनाया जाता है। सबक सीख लिया।”

कहा- ‘राई का पहाड़ कैसे बनाया…

आगे उन्होंने लिखा, “अब से मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करने वाली भाईसाहब!!!! बेचारी इमोशनल नेहू इस दुनिया के लिए बहुत ज्यादा इमोशनल है! सॉरी और थैंक यू मेरे NeHearts. चिंता मत करो, मैं जल्द ही धमाके के साथ वापस आऊंगी! बहुत सारा प्यार।”

Back to top button