Entertainmenthighlight

रश्मिका–विजय की शादी की तैयारियां शुरू!, इन फूलों से की जाएगी सजावट – Rashmika-Vijay Wedding

Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Wedding: काफी समय से रश्मिक मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की चर्चाएं चल रही है। हालांकि अब ये तैयारियां तेज होती नजर आ रही है। दरअसल दोनों की शादी (Rashmika-Vijay Wedding) के लिए कर्नाटक से फूलों की सप्लाई की गई। जिसने सोशल मीडिया पर जोर पकड़ लिया।

रश्मिका–विजय की शादी की तैयारियां शुरू! Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda Wedding

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की हलचल तेज हो गई है। शादी की तारीख अभी भले ही सामने ना आई हो। लेकिन इस हाई-प्रोफाइल वेडिंग की तैयारियां जीमीनीतौर पर शुरू हो गई हैं।

दरअसल बेंगलुरु के आसापास फ्लोरीकल्चर बेल्ट में सुबह से ही गुलाब और बाकी सजावट के फूल तोड़े जा रहे हैं। फूल तोड़ रहे मजदूरों को भी इसके बारे में पता है कि ये किसी आम शादी के लिए नहीं तोड़े जा रहे हैं।

इन फूलों से की जाएगी सजावट Rashmika-Vijay Wedding

दरअसल ये एक ऐसी शादी के लिए है जिसपर पूरे देश की नजर होगी। खबरों की माने तो ये फूल रश्मिका और विजय की शादी की सजावट में इस्तेमाल किए जाएंगे। कर्नाटक से ही बड़ी शादियों में कट फ्लावर की सबसे बड़ी सप्लाई जाती है।

शादी के लिए गुलाब के अलावा सेलोसिया, स्नैपड्रैगन, ट्रैचेलियम और डेलफिनियम जैसे खास फूल तोड़े जा रहे है। ये फूल वेन्यू को रॉयल और क्लासी लुक देते हैं।

Back to top button