
राजधानी देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज से रैगिंग का मामला सामने आया था। कॉलेज प्रबंधन ने दो सीनियर छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है।
दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामला
घटना 13 जनवरी की थी। दून मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर में दो सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र अबुज़र पर बेल्ट और जूतों से हमला किया था। घटना के अगले दिन, यानी 14 जनवरी को पीड़ित छात्र ने इस संबंध में चीफ वार्डन और कॉलेज प्रबंधन का शिकायती पत्र लिखा था। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया।
दो छात्रों को किया निष्काषित
मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी-रैगिंग कमेटी ने इसकी जांच शुरू की। कॉलेज की प्रिंसिपल गीता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी छात्र रुड़की के रहने वाले हैं, जिनमें से दो छात्र आपस में रिश्तेदार भी हैं। फिलहाल जांच पूरी होने तक दोनों छात्रों को कॉलेज से निष्कासित कर दिया गया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दून मेडिकल कॉलेज में रैगिंग! छात्र को बेल्ट और चप्पलों से पीटा