highlightHaridwar

हरिद्वार में शताब्दी ध्वज वंदन समारोह, सीएम धामी बोले ‘गायत्री परिवार युग चेतना का प्रवाह’

हरिद्वार में देव संस्कृति विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित ‘ध्वज वंदन समारोह’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने प्रतिभाग किया। यह आयोजन गायत्री परिवार की संस्थापिका वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा के शताब्दी समारोह के अंतर्गत आयोजित किया गया।

शताब्दी ध्वज वंदन समारोह में शामिल हुए सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि यह शताब्दी समारोह माता भगवती देवी शर्मा के तपस्वी जीवन, निःस्वार्थ सेवा और अखंड साधना के प्रति राष्ट्र की भावात्मक कृतज्ञता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माताजी का संपूर्ण जीवन त्याग, बलिदान और साधना की प्रेरणादायी ज्योति रहा है, जिसने असंख्य लोगों को सही दिशा दी। सीएम ने कहा कि गायत्री परिवार किसी एक संगठन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के उत्थान की युग चेतना का प्रवाह है।

भारत की आत्मा की धड़कन हैं उत्तराखंड के तीर्थस्थल: CM

मुख्यमंत्री धामी ने देवभूमि उत्तराखंड की आध्यात्मिक पहचान को रेखांकित करते हुए कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ और आदि कैलाश जैसे तीर्थस्थल भारत की आत्मा की धड़कन हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देवभूमि के मूल स्वरूप को संरक्षित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। समान नागरिक संहिता लागू करने, सख्त दंगारोधी व धर्मांतरण कानून लाने और 10 हजार एकड़ से अधिक अवैध अतिक्रमण हटाने का भी उन्होंने उल्लेख किया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button