
मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर 52 साल की है। हालांकि उन्होंने आज तक शादी नहीं की। शादी के बिना ही उनके स्टूडेंट्स उन्हें प्यार से गीता मां बुलाते है। हाल ही में उन्होंने एक बेबाक बयान दिया जिसको लेकर वो चर्चाओं में आ गई। बीते कुछ समय पहले उन्होंने इंटीमेसी और सेल्फ अवेयरनेस पर बात की थी। जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था। हालांकि अब उन्होंने उन धारणाओं पर सवाल उठाया है।
डांस गुरु गीता मां ने इंटीमेसी पर दिया बोल्ड बयान
हिंदी रश से बात करते हुए गीता कपूर ने अपने इंटीमेसी के बयान पर सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि वो आज भी उसी बात पर कायम हैं।
लोग उन्हें गीता मां कहते है इसका ये मतलब नहीं है कि उनकी कोई पर्सनल लाइफ नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि वो ना तो कुंवारी है और ना ही नन, वो एक सामान्य इंसान की तरह जिंदगी जीना चाहती हैं। ऐसा नहीं है कि वो बिना शादी के इंटीमेट नहीं हो सकतीं।
“न मैं कुंवारी, न नन…”
गीता ना आगे कहा, “मैं ये कह रही हूं कि सब नॉर्मल इंसान है। आपने मुझे एक उपाधि दी जहां पर आपको लगता है कि इनकी जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं हो सकता। आपने दर्जा दिया है… मैंने मांगा नहीं आपसे। ऐसा कुछ भी नहीं है मेरे घर में जो आपके घर में नहीं है। फीलिंग्स हर किसी की होती है और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”
फिजिकल सैटिस्फेक्शन पर गीता ने दिया ये जवाब
फिजिकली सैटिस्फाईड पर उन्होंने कहा कि वो फिजिकली सैटिस्फाईड हैं। आज भी वो अपने बयान पर कायम है। किया भी है तो क्या हुआ, क्या आप नहीं करते या कोई और नहीं करता।
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उनका इरादा अपने बयान से कोई विवाद खड़ा करना नहीं था। उन्होंने केवल ये सवाल उठाया था कि लोग क्यों मान लेते है कि कोई महिला कुछ चीजें नहीं कर सकती। जो चीजें आम लोगों के लिए सामान्य है वो एक पब्लिक फिगर के लिए टैबू क्यों हो जाती है।