
VB-G RAM-G Program At Roorkee: रुड़की जिला कार्यालय में VB-G RAM-G यानी विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण जनजागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य गेस्ट के तौर पर कार्यशाला में प्रदेश महामंत्री भाजपा, उत्तराखंड दीप्ति रावत भारद्वाज उपस्थित रहीं।

रुड़की में वीबी-जी राम-जी कार्यक्रम का आयोजन VB-G RAM-G Program At Roorkee
इस दौरान दीप्ति रावत ने कार्यशाला को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजिविका सशक्तिकरण और केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें:- VB G RAM G Full Form: क्या है ‘वीबी जी राम जी’ बिल जिसने MGNREGA को किया रिप्लेस?, जानें पूरा नाम

ग्रामीण रोजगार और आजीविका पर जोर
संबोधित करने हुए उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत का संकल्प तभी पूरा होगा जब ग्रामीण समाज को रोजगार, आजीविका और स्वावलंबन के अवसर मिलेंगे। ऐसे जनजागरूकता अभियानों से जनता को योजनाओं से जोड़ना काफी जरूरी है।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका से जुड़ी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को मजबूत करना रहा।