
उर्मिला सनावर ने 15 जनवरी यानी कल भी अपने फ़ोन कोर्ट में जमा नहीं करवाए। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि वो आज यानी 16 जनवरी को अपने फ़ोन और आवाज के सैंपल कोर्ट में जमा कराएगी।
कल भी उर्मिला ने कोर्ट में जमा नहीं कराए फ़ोन
उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि किसी ‘कारण वश कोर्ट में अंकिता भंडारी हत्याकांड रिकार्डिंग फ़ोन मेन डिवाइस जमा नहीं हो पाया न्यायालय से कल का समय मिला है। कल मैं हरिद्वार न्यायालय के समक्ष अपना आवाज का सैंपल और फोन जमा कराउंगी’।

ये भी पढ़ें: Ankita case: उर्मिला सनावर आज कोर्ट में जमा कराएंगी फ़ोन! बोली ‘प्राण जाए पर वचन न जाए’
उर्मिला सनावर ने एक बार फिर भाजपा नेताओं पर लगाए गंभीर आरोप
उर्मिला सनावर ने एक बार फिर भाजपा नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उर्मिला का कहना है कि उन्हें पिछले चार दिनों से अलग-अलग होटल में छुपाकर रखा जा रहा है। उर्मिला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करा लिखा कि ‘गट्टू भट्ठू टट्टू पहले अपने कर्म सुधारों महिलाओं की आवाज दबाने से उनके इंस्टाग्राम उनकी फेसबुक लाइव बंद करने से कुछ नहीं होने का तुम्हारी औकात पूरे उत्तराखंड को पता चल चुकी’।
अंकिता भंडारी की आत्मा तुम्हारा सर्वनाश करेगी: उर्मिला
उर्मिला ने आगे लिखा ‘पूरी जिंदगी मुझे होटल में बिठाकर, छुपाकर रखोगे क्या? तुम्हारा यही नारा है क्या बेटी बचाओ होटल में छुपाओ मनमर्जी करवाओ, उनकी आवाज दबाओ हाईकमान के यही ऑर्डर आ रहे हैं क्या ऊपर से, सुबह सुबह कह रही हूं ये बात अंकिता भंडारी की आत्मा तुम्हारा सर्वनाश करेगी सबका जो तुम महिलाओं पर ही अत्याचार कर रहे हो’।