
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी कांड पर खुलासे करने वाली एक्ट्रेस उर्मिला सनावर बीमार हो गई है। इसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्हें अपना फोन जांच के लिए पुलिस के पास जमा कराना था। लेकिन इससे पहले ही वो बीमार हो गई। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो इसकी सफाई देती नजर आ रही है।
उर्मिला ने कथित वीआईपी के नाम को लेकर सबूत का किया था दावा
दरअसल अंकिता भंडारी कांड में उर्मिला ने कथित वीआईपी के नाम को लेकर सनसनी मचाई थी। पुलिस को फोन जमा कराने से पहले वो बीमार हो गई। सोमवार रात से वो बीमार है। जिसके चलते उन्होंने होटल के कमरे से ही अपना इलाज कराया। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसी को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोग कह रहे है कि जांच के लिए फोन जमा कराने से पहले उर्मिला ड्रामा कर रही हैं। जब असल में वादा निभाने का वक्त आया तो उर्मिला बीमार पड़ गई।
फोन जमा कराने से पहले पड़ गई बिमार
दरअसल 13 तारीख की दरमयानी रात यानी जिस सुबह फोन जमा होना था उससे ठीक पहले उर्मिला सनावर एक वीडियो पोस्ट करती हैं। जिसका कैप्शन था की अभी उर्मिला जी की तबीयत बहुत खराब है और वो कोर्ट में फोन जमा कराने में असमर्थ हैं। इस तस्वीर में उर्मिला एक बेड पर अचेत सी लेटी दिखाई दे रही हैं। चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगा है और एक शख्स उनका bp नापता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें:- उर्मिला सनावर अब ड्रामावर?, चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क, BP नाप रहा हेलमेट वाला डॉक्टर – Urmila Sanawar Video
लोगों ने किया ट्रोल
लेकिन ये शख्स डॉक्टर की पोशाक में नहीं था और इस शख्स ने हेलमेट भी पहन रखा था। जिसके बाद से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। लोग कमेंट करने लगे -“हेलमेट पहनकर कौन सा डॉक्टर इलाज करता है भाई?” एक यूज़र ने लिखा, “बीमार भी मैडम पूरा मेकअप करके हुई हैं।” तो अन्य ने कहा, “जब सबूत देने की बारी आई, तो ड्रामा शुरू हो गया। ये सब फेमस होने के लिए किया गया था।”
उर्मिला ने पोस्ट किया शेयर
उर्मिला ने ट्रोलिंग के बाद पोस्ट शेयर कर कहा, “जो लोग मुझे कल से ज्ञान बांट रहे हैं मेरी तबीयत खराब होने के बाद की एसआईटी को फ़ोन जमा नहीं कराए। फ़ोन देना नहीं चाहती सबूत देना नहीं चाहती तो मेरी उन लोगों से रिक्वेस्ट हैं। मैं राजपुरा देहरादून में हूं मुझे दो।

फ़ोन लाकर दे दें क्योंकि मेरे तो दोनों फ़ोन कल जमा हो जाएंगे और सरकार मुझे फ़ोन क्यों देगी? SIT मुझे फ़ोन क्यों देगी और मेरे पास इतने पैसे हैं नहीं? तो जो भी मेरे चाहने वाले हैं शुभचिंतक हैं आगे बढ़ के मुझे कोई फोन दे दें ताकि मैं अपना सीम चला सकूं जनहित में जारी, मुझे भी तो पता चले। आप लोग अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय दिलाने के लिए कितना सहयोग उर्मिला को करते हो”