Big NewsUttarakhand Weather Update

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में आज कोल्ड डे, इन जिलों के लिए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में शीतलहर देखने को मिल रही है। आसपास के इलाकों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है। आज यानी मकर संक्रांति के दिन भी शुरुआत घने कोहरे, ठंडी हवाओं से हुई। आज मैदानी के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी दिनभर ठिठुरन महसूस हो सकती है। मौसम विभाग ने शीतलहर जैसी स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इस दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना

आज भी उत्तराखंड में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 6 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। 17 और 18 जनवरी को बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने तीन पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट किया जारी

तो वहीं हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में कोल्ड डे (शीत दिवस) की स्थिति रह सकती है। प्रदेश के छह जिलों के मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई। जिसमें हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के साथ-साथ नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।

उत्तराखंड में बढ़ने वाली है ठंड

मौसम विभाग की माने तो सुबह से ही मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। देहरादून में जहां हल्की धूप देखने को मिल सकती है। तो वहीं हरिद्वार, ऋषिकेश, काशीपुर और ऊधमसिंह नगर जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। कोहरा, ठंडी हवाओं के चलते ठंड का अहसास आज ज्यादा हो सकता है।

पहाड़ी इलाकों में बढ़ेगी और भी ज्यादा ठंड Aaj Ka Mausam

पहाड़ी इलाकों की माने तो उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में ठंड और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ऊंचाई वाले इलाकों में पाले की स्थिति बनी रह सकती है। दोपहर के समय मौसम थोड़ा साफ रहने की संभावना है। कई जगहों पर हल्की धूप निकल सकती है।

दिनभर चलेंगी ठंडी हवाएं

हालांकि ये धूम गर्माहट वाली नहीं होगी। दिनभर ठंडी हवाएं चल सकती हैं। जिससे धूप बेअसर साबित हो सकती है। शाम को एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। बढ़ती नमी और ठंडी हवाओं के कारण ठंड का असर और भी ज्यादा देखने को मिल सकता है।

Back to top button