
Forest Fire in Valley of Flowers: बीते पांच दिनों से फूलों की घाटी के जंगल धधक रहे है। अब पुलना भ्यूंडार जंगल में लगी इस आग को बुझाने की एक ही आस नजर आ रही है और वो है आसमानी मदद। बारिश या फिर बर्फबारी से ही इस आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकता है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार सरकार भी सेटेलाइट से इस क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है। आग पर काबू पाने के लिए बीते दिन मंगलवार को हेलिकॉप्टर से रेकी की गई। साथ ही ऊपस पानी के छिड़काव की संभावना भी तलाशी गई।

धधक रहे फूलों की घाटी के जंगल! Forest Fire in valley of flowers
दरअसल नौ जनवरी से नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के फूलों की घाटी रेंज में पुलना भ्यूंडार के सामने वाली पहाड़ी पर आग धधक रही है। कई प्रयासों के बावजूद वन विभाग की टीम मुश्किल चट्टानी इलाका होने के कारण पहुंच नहीं पा रही हैं। जिसके चलते वन विभाग ने प्रशासन से हेलिकॉप्टर से आग बुझाने का अनुरोध किया।
हेलिकॉप्टर से देखे हालात
जिसके बाद मंगलवार को हेलिकाप्टर से इलाके की रेकी की गयी। सेटेलाइट इमेज की मदद से पता चला कि फूलों की घाटी के दूसरी तरफ की पहाड़ी पर ये आग लगी है। लगभग 15 हेक्टेयर वन इलाका आग की चपेट में है।
यूकाडा के हेलिकॉप्टर से बुझाई जाएगी आग
वन संरक्षक आकाश वर्मा की माने तो 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई के जंगल में आग लगी है। दुर्गम इलाका होने की वजह से यहां पहुंच पाना काफी मुश्किल है। पाला और धुंध भी इसबीच चुनौती बन रही है।
बर्फबारी और बारिश ना होने की वजह से जंगल सूखे पड़े है। ऐसे में ये आग दूसरी तरफ ना फैले इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। बताते चलें कि पहले यूकाडा के हेलिकॉप्टर से आग बुझाने की कोशिश की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर वायुसेना की भी मदद ली जाएगी।