Trendinghighlight

बच्चे को दुकान से चिप्स लाना पड़ा भारी, एकदम पैकेट फटा और फिर मासूम की… Chips Packet Blast

Chips Packet Blast: ओडिशा(Odisha) के बलांगीर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां पर चिप्स के एक पैकेट में विस्फोट हो गया। जिससे आठ साल की मासूम बच्चे की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। इस हादसे के चलते एक मासूम की एक आंख की रोशनी हमेशा के लिए चली गई।

Chips Packet Blast: चिप्स का पैकेट फटने से मासूम की बाहर निकल आई आंख

दरअसल ये पूरा मामला टिटलागढ़ थाना क्षेत्र के शागरदघाट गांव का है। यहां सोमवार को एक बच्चे की चिप्स के पैकेट में विस्फोट होने से एक आंख की रोशनी चली गई। पीड़िता दुकान से चिप्स खरीदकर घर लौटा था। शाम को वो चिप्स खाने जा रहा था। बच्चा हाथ में चिप्स का पैकेट लेकर गैस चूल्हे के पास चला गया।

चिप्स के पैकेट में हुआ तेज धमाका

इस दौरान उसकी मां किचन में मौजूद नहीं थी। अचानक पैकेट बच्चे के हाथ से फिसल गया और आग के संपर्क में आया। इसी दौरान तेज धमाके के साथ चिप्स का पैकेट फट गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि बच्चे की आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

चिप्स कंपनी पर एफआईआर दर्ज

बच्चे की चीख-पुकार के बाद मां दौड़कर आई। बेटे को खून से लथपथ देख आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चा अब उस आंख से कभी देख नहीं पाएगा। मां भानुमति हरपाल ने सवाल उठाया कि बच्चों के लिए बनाए जाने वाले खाद्य उत्पाद इतना खतरनाक कैसे हो सकता है। आग में आते ही चिप्स का पैकेट बम की तरह फट गया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने चिप्स बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

Back to top button