Nationalhighlight

SBI ने ATM से कैश निकालना किया महंगा, इतना बढ़ा दिया चार्ज

SBI से अब एटीएम से कैश निकालना महंगा हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ATM और ऑटोमेटेड डिपॉजिट-कम-विड्रॉल मशीन (ADWM) के जरिए हो रहे ट्रांजैक्शन को लेकर घोषणा की है। बैंक ने

इनके ट्रांजैक्शन चार्ज को बढ़ा दिया है। जिसके चलते कस्टमर्स को अब ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। फ्री लिमिट के बाद दूसरे बैंकों के ATM इस्तेमाल करने पर चार्ज लगेगा। 1 दिसंबर 2025 से ये चार्ज लागू हो गए हैं।

SBI ने ATM से कैश निकालना किया महंगा

दरअसल SBI ने अपने ATM और ADWM के जरिए होने वाली ट्रांजैक्शन के चार्ज में बदलाव किया है। उन कस्टमर्स के लिए ये चार्ज बढ़ा है, जो फ्री लिमिट के बाद दूसरे बैंकों के ATM पैसे निकालने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

एसबीआई ने कितने बढ़ाए चार्ज?

अब कस्टमर्स को दूसरे बैंकों के ATM से फ्री ट्रांजैक्शन खत्म होने के बाद हर कैश विड्रॉल पर 23 रुपये प्लस GST देना होगा। बता दें कि पहले ये शुल्क 21 रुपये + GST था।

बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट पर भी फीस

बैलेंस इन्क्वायरी या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 11 रुपये + GST फीस कर दी गई है। पहले ये फीस 10 रुपये + GST थी। हालांकि ये चार्ज SBI ATM का इस्तेमाल करने वाले SBI डेबिट कार्ड होल्डर्स को नहीं देना होगा। अभी फिलहाल SBI ATM पर ट्रांजैक्शन फ्री हैं।

Back to top button