HaridwarBig News

हर की पैड़ी पर गैर-हिंदू प्रवेश विवाद के बीच शेख की वेशभूषा में युवक, वीडियो वायरल

धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पैड़ी और ब्रह्मकुंड क्षेत्र में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग के बीच एक नया विवाद सामने आ गया है। हर की पैड़ी क्षेत्र में शेख की वेशभूषा में घूमते दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद धार्मिक भावनाओं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।

शेख की वेशभूषा में हर की पैड़ी में घूम रहे थे युवक

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक पारंपरिक शेख जैसी वेशभूषा में हर की पैड़ी क्षेत्र में घूम रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग उनके साथ सेल्फी खिंचवाते हुए भी नजर आ रहे हैं। यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब गंगा सभा और संत समाज की ओर से हर की पैड़ी और ब्रह्मकुंड क्षेत्र को लेकर सख्ती की मांग लगातार उठाई जा रही है।

हिंदुस्तान में कहीं भी घूम सकते हैं: हबीबुल्ला

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे युवकों ने अपना नाम हबीबुल्ला और हबीबी बताया है। युवकों का दावा है कि वे दुबई से आए हैं और उनका कहना है कि वे हिंदुस्तान में कहीं भी घूम सकते हैं। हालांकि, उनके इस दावे और वेशभूषा को लेकर अब कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद प्रशासन और पुलिस स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि दोनों युवक कहां से आए, किस उद्देश्य से धार्मिक क्षेत्र में इस विशेष वेशभूषा में मौजूद थे और क्या इस दौरान किसी नियम या कानून का उल्लंघन किया गया है। हरिद्वार में पहले से ही हर की पैड़ी को लेकर संवेदनशील माहौल बना हुआ है। ऐसे में इस तरह के वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक स्थलों की मर्यादा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

ये भी पढ़ें: 2027 हरिद्वार अर्धकुंभ से पहले गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक की मांग, सरकार ने शुरू किया एक्ट का अध्ययन

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button