
हल्द्वानी की मशहूर व्लॉगर ज्योति अधिकारी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें ज्योति अधिकारी नेअंकिता केस में देहरादून में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दरांती लहराई थी। साथ ही उन्होंने कुमाऊं की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी।
ज्योति अधिकारी पर हैं ये आरोप
व्लॉगर ज्योति अधिकारी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में देहरादून में चल रहे प्रदर्शन में शामिल हुई थी। इस दौरान उन्होंने खुलेआम दरांती लहराई और कहती नजर आई कि “ये दरांती न्याय करेगी।” इसके साथ ही उन पर आरोप है कि उन्होंने कुमाउनी महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।साथ ही उत्तराखंड के देवी देवताओं का भी अपमान किया था।
नोटिस को लहराकर बनाई थी रील
सामजिक कार्यकर्ता जूही चुफाल ने ज्योति अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। उन्हीं की शिकायत पर ज्योति अधिकारी पर मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने ज्योति ने ज्योति को नोटिस भेजा। नोटिस मिलने के बाद व्लॉगर ज्योति ने नोटिस को लहराते हुए एक रील बनाई और अपने फैंस को मुखानी चौराहे पर एकत्रित होने को कहा था।