Big NewsSports

T20 World Cup 2026: ICC ने ठुकराई मांग!, नहीं बदलेंगे बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश और भारत के बीच बढ़ता तनाव अब खेलों में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों के चलते मेंस टीम के लिए टी20 विश्व कप के मैचों को भारत से बाहर रखने की मांग की थी। हालांकि अब

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने मांग को खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि बांग्लदेश की टीम को भारत में किसी भी तरह का खतरा नहीं है।

नहीं बदलेंगे बांग्लादेश के मैचों के वेन्यू T20 World Cup 2026

बताते चलें कि ये सफाई बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरुल के बयान के बाद आई है। इसमें कहा गया कि CC की सुरक्षा टीम ने बांग्लादेश की चिंता को सही कहा है। साथ ही भारत में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए खतरा बढ़ने की चेतावनी दी।

ICC ने ठुकराई मांग!

आपको बता दें कि भारत में बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के चार मैचेस खेलने हैं। दरअसल 12 जनवरी की शाम को ICC के एक सूत्र ने इन दावों को खारिज कर दिया। जिसमें ढाका के नजरुल ने सार्वजनिक रूप से कहा था ICC की रिपोर्ट में इस पर हामी भरी गई है कि मुस्तफिजुर की सुरक्षा को भारत में खतरा है।

जांच में नहीं पाया गया कोई भी खतरा

पीटीआई को आईसीसी के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया है। उसने बताया कि स्वतंत्र जांच रिपोर्ट में ऐसा कोई भी खतरा नहीं पाया गया। जिससे बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप के मैचों को शिफ्ट करने का फैसला लिया जा सके।

सुरक्षा जोखिम ‘लो टू मोडरेट’ पाया गया

सूत्र ने बताया कि सुरक्षा जोखिम ‘लो टू मोडरेट’ (कम से मध्यम) स्तर पर पाया गया। जो कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय आयोजन के हिसाब से सामान्य है। इसका आसान मतलब ये है कि भारत में सभी प्लेयर्स को पर्याप्त सुरक्षा देने की तैयारी की जा रही है। ताकि बांग्लादेश की टीम बिना किसी डर के साथ मैच खेल सकें।


Back to top button