
Stebin-Nupur SanonWedding Pics: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन (Nupur Sanon) शादी के बंधन में बंध गई है। उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेड स्टेबिन बेन (Stebin Ben) से पहले ईसाई रीति-रिवाजों के साथ शादी की। जिसके बाद कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से सात फेरे भी लिए। अब उन्होंने इस खूबसूरत पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।

ईसाई धर्म के बाद नुपूर सेनन ने हिंदू रीति-रिवाजों के साथ की शादी Stebin-Nupur Sanon Wedding Pic
बताते चलें कि आ 11 जनवरी को नुपूर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन ने उदयपुर में शादी रचाई। दो बार शादी की गई। पहले इसाई रीति-रिवाजों से और उसके बाद हिंदू ट्रेडिशन से शादी के बंधन में बंधे।

उनकी वरमाला से सिंदूरदान तक की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कपल ने साझा की है।

दिखाई वरमाला से सिंदूरदान तक की तस्वीरें
तस्वीरों में जहां नुपूर सेनन ने चेरी रेड और पीच कलर के कॉम्बिनेशन वाला लहंगा पहना। तो वहीं हैवी जूलरी के साथ पल्लू रखकर लहंगे के साथ पेयर किया।

दुल्हन के जोड़े में वो काफी खूबसूरत दिख रही थीं। तो वहीं दुल्हे राजा भी काफी हैंडसम लग रहे थे। उन्होंने व्हाइट कलर की शेरवानी के साथ सिर पर पगड़ी पहनी हुई थी।

वरमाला की एक फोटो में दोनों स्टेबिन और नुपूर एक-दूसरे को हंसकर देख रहे हैं।

तो वहीं एक तस्वीर में स्टेबिन दुल्हन की मांग में सिंदूर भरते नजर आए। एक फोटो में कृति बहन का मांग टीका भी सेट करती नजर आ रही हैं।