
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति गिरिधर लाल शाहू द्वारा अल्मोड़ा में बिहार की महिलाओं को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अब एक नए मोड़ पर पहुंच गया है। शाहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने के साथ-साथ महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को पुलिस लाइन देहरादून की बजाय ऋषिकेश ले जाने को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त रोष देखने को मिल रहा है।
देहरादून पुलिस लाइन के बजाए ज्योति रौतेला को ऋषिकेश ले गई पुलिस
महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला महिला कार्यकर्ताओं के साथ गिरिधर लाल शाहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने डालनवाला थाने पहुंची थी। कांग्रेस का आरोप है कि शांतिपूर्ण विरोध के बावजूद पुलिस ने ज्योति रौतेला को गिरफ्तार कर लिया और नियमों के विपरीत उन्हें देहरादून पुलिस लाइन ले जाने के बजाय ऋषिकेश भेज दिया। इसी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।
डालनवाला थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल
ज्योति रौतेला को ऋषिकेश ले जाने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उनके समर्थन में डालनवाला थाने पहुंच गए और जमकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस का कहना है कि यदि गिरिधर लाल शाहू के खिलाफ जल्द मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और महिला कांग्रेस नेताओं के साथ ऐसा व्यवहार जारी रहा, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। फिलहाल डालनवाला थाना क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: बिहार की महिलाओं पर टिप्पणी मामला: कांग्रेस का देहरादून में प्रदर्शन, गिरधारी लाल के खिलाफ FIR की मांग