
Pakistan Masood Azhar Threat Suicide Bombers: प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने एक नया ऑडियो जारी किया है। जिसमें में वो खुले आम भारत को धमकी देता नजर आ रहा है। ऑडियो में जो कह रहा है उसे सुनकर किसी की भी रूंह कांप जाए। वीडियो में वो कह रहा है कि उसके पास हजारों सुसाइड बॉम्बर है। किसी भी समय पर वो हमला करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
होने वाला है बड़ा हमला!, आतंकी मसूद अजहर का ऑडियो जारी Pakistan Masood Azhar Threat Suicide Bombers
संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादी मसूद अजहर के इस ऑडियो से तो सप्ष्ट है कि ये आतंकी संगठन किसी खतरनाक तैयारी में है। इसको लेकर भारत भी अलर्ट मोड पर आ गया है।
ये भी पढ़ें:- मचने वाली है तबाही!, 50 साल बाद Nuclear War के लिए बना Doomsday Plane पहुंचा वाशिंगटन
‘हजारों सुसाइड बॉम्बर तैयार…’,
इस ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि मसूद अजहर के पास एक हजार से अधिक आत्मघाती हमलावर तैयार हैं। अजहर पर भारत में घुसपैठ की अनुमित देने का दबाव डाल रहे हैं। अजहर ने ये भी बताया कि अगर असल संख्या जान गए तो पूरी दुनिया का मीडिया चौंक जाएगा।
पाकिस्तान में बैठकर साजिश रचता है मसूद अजहर
आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी घोषित किया है। पाकिस्तान ने मसूद को पनाह दे रखी है। जहां से वो भारत विरोधी वारदातों को अंजाम देता है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद दावा किया जा रहा है कि उसके पास हजार से ज्यादा आत्मघाती हमलावर तैयरा हैं। ये सभी अजहर पर भारत में घुसपैठ की अनुमति का दबाव डाल रहे हैं। मसूद ने ये भी बताया कि उसके हमलावर हमले करने और अपने मकसद के लिए शहादत पाने के लिए बेताब हैं।
ऑपरेशन सिंदूर से संगठन को पहुंचाया था भारी नुकसान
बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया था। इसमें मसूद अजहर के कई करीबी रिश्तेदार और कई आतंकी भी मारे गए थे।
मसूद अजहर की धमकी से भारत अलर्ट
इस ऑडियो पर विशेषज्ञों का कहना है कि ये तब जारी किए जाते है जब संगठन पर दबाव हो। ये ऑडियो मसूद अजहर की बैखलाहट भी बताया जा रहा है।
फिलहाल ऑडियो सामने आने के बाद जांच का विषय बन गया है। जांच की जाएगी कि संगठन जैश-ए-मोहम्मद कौन सी साजिश रच रहा है। उसके पास कितनी संख्य में सुसाइड बॉम्बर हैं।