Trendinghighlight

Elon Musk ने मानी अपनी गलती!, X पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ 600 अकाउंट किए डिलीट

हाल ही में X पर अश्लील कंटेंट को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। इसी बीच अब एक्स (पुराना नाम Twitter) के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने अपनी गलती मान ली है। साथ ही उन्होंने भारत सरकार के कानून के हिसाब से काम करने का भी वाद किया है।

दरअसल एक्स का ग्रोक एआई अश्लील कंटेंट जनरेट कर रहा हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर इस आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर पीएम मोदी ने भी संज्ञान लिया था। जिसके बाद अब उस पर एक्शन लिया गया है। उन सभी अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया है।

Elon Musk ने मानी अपनी गलती!

ANI की रिपोर्ट की माने तो एक्स ने करीब 600 अकाउंट डिलीट किए है। तो वहीं 3500 पोस्ट ब्लॉक किए हैं। अब एक्स पर आपत्तिजनक कंटेंट नहीं आएगा। प्लेटफॉर्म अब सरकारी दिशा-निर्देशों के तहत ही काम करेगा। बताते चलें कि घटना के एक हफ्ते बाद इसपर एक्शन लिया गया। इसपर पहले ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस आपत्तिजनक कंटेंट को मार्क किया था।

X पर अश्लील कंटेंट के खिलाफ 600 अकाउंट किए डिलीट

जानकारी के लिए बता दें कि बीते कुछ दिनों से एक्स प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट सर्कुलेट हो रहे है। जिसको लेकर विवाद चल रहा है। कई अकाउंट Grok AI की मदद से अश्लील कंटेंट प्लेटफॉर्म पर डाल रहे हैं। कुछ लोग इस एआई चेज बॉट का गलत इस्तेमाल कर महिलाओं और नाबालिगों का अश्लील तस्वीरें बना रहे थे। कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की।

क्या है Grok AI?

अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि ग्रोक (Grok) असल में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट है। एलॉन मस्की कंपनी XAI ने इसे डेवलप किया है। यूजर्स इसके एक्स के अलावा इसका अलग से ऐप इंस्टॉल करके भी यूज कर सकते हैं।

Back to top button