UttarakhandBig News

Ankita bhandari case: आज उत्तराखंड बंद रहेगा, पुलिस अलर्ट, इन मांगों को लेकर जारी है प्रदर्शन

Ankita bhandari case: राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने आज उत्तराखंड बंद का ऐलान किया है। जिसका मिला जुला असर देहरादून में देखने को भी मिला है। बता दें सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की देखरेख में CBI जांच की मांग को लेकर आज उत्तराखंड बंद किया है।

आज बंद रहेगा उत्तराखंड

रविवार को सुबह से ही कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही बंद है। कहीं पर दुकानें बंद हैं। देहरादून में गांधी पार्क के बाहर भारी मात्रा में भीड़ एकत्रित है। महिला मंच की संयोजक कमला पंत का कहना है कि सरकार सीबीआई जांच के बिंदु स्पष्ट करे, ऐसी जांच हो जिसमें VIP का खुलासा हो सके।

उत्तराखंड पुलिस अलर्ट

विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों द्वारा अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीबीआई जांच के विभिन्न पहलुओं में उत्तराखंड बंद के आवाहन पर उत्तराखंड पुलिस अलर्ट है। आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए एडिशनल फोर्स के साथ सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई है।

dehradun news
पुलिस अलर्ट

शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ कोई भी जबरन दुकान ना बंद नहीं कराएगा। उन्होंने जनता से अपील की अंकित की सीबीआई जांच के सभी पहलुओं पर सरकार कार्य कर रही है। भ्रांतियां के आधार पर कोई भी कार्य ना करे । विभिन्न संगठनों की आवाहन पर पुलिस ने सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है।

ये भी पढ़ें: अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच ने CBI जांच की घोषणा को बताया अस्पष्ट, कहा जारी रहेगा आंदोलन, रखी ये मांगें

मंच ने सरकार के सामने रखी ये मांगें

मंच ने कहा सीएम धामी की सीबीआई जांच की यह घोषणा अस्पष्ट और भ्रमित करने वाली लगती है, क्योंकि इसमें वे मांगें शामिल नहीं हैं जो वे पिछले तीन सालों से लगातार कर रहे हैं। मंच की प्रमुख मांग है कि CBI जांच को हाईकोर्ट की निगरानी में किया जाए। साथ ही जांच के बिंदु स्पष्ट रूप से सार्वजानिक किए जाएं। साथ ही सभी तथ्यों को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से सामने लाया जाए और उन VIPs को जिनकी वज़ह से यह हत्याकांड हुआ है उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button