
Ankita murder case: अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की घोषणा होते ही मामले ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। देर रात देहरादून और हरिद्वार में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई, जिनमें एक एफआईआर में अज्ञात वीआईपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जबकि दूसरी एफआईआर में सुरेश राठौर पर कार हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
अंकिता मर्डर केस में अज्ञात VIP के खिलाफ केस दर्ज
जानकारी के अनुसार, देहरादून में दर्ज एफआईआर में पर्यावरण विद डॉ अनिल जोशी ने आरोप लगाया है कि अंकिता भंडारी प्रकरण से जुड़े अहम तथ्यों को दबाने और जांच को प्रभावित करने में एक अज्ञात वीआईपी की भूमिका संदिग्ध रही है। शिकायतकर्ता का दावा है कि उक्त वीआईपी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की प्रक्रिया में बाधाएं उत्पन्न की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार में केस दर्ज
वहीं दूसरी ओर, हरिद्वार में दर्ज एफआईआर में सुरेश राठौर पर उनके परिचित कार हड़पने का आरोप लगाया है। शिकायत के मुताबिक, सुरेश राठौर ने धोखाधड़ी और दबाव बनाकर एक वाहन अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में आरोपों में प्रथम दृष्टया तथ्य सामने आए हैं, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।
सभी पहलुओं की होगी निष्पक्ष जांच: पुलिस
दोनों ही मामलों में आई जी गढ़वाल राजीव स्वरूप का कहना है कि सीबीआई जांच (CBI investigation) की घोषणा के बाद सामने आ रही शिकायतों और तथ्यों को गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।