
उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड में एक बार फिर SIT की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई है। हरिद्वार में उर्मिला सनावर से पूछताछ के दौरान एक भाजपा महिला नेता मौजूद रही। पूछताछ के दौरान बीजेपी नेता की मौजूदगी के बाद अब राजनीतिक हलचल बढ़ने लगी है।
उर्मिला से पूछताछ के दौरान SIT के साथ मौजूद रही BJP नेता
पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र राठौर की कथित पत्नी उर्मिला सनावर अंकिता भंडारी मर्डर केस प्रकरण में SIT के सामने पेश हुई थी। लेकिन पूछताछ के दौरान बीजेपी महिला नेता की मौजूदगी ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें महिला भाजपा नेता मनु शिवपुरी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान की ब्रांड एम्बेसडर बताई जा रही है।
BJP नेता की मौजूदगी ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल
सवाल यह उठ रहा है कि जब SIT निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच का दावा कर रही है, तो फिर किसी राजनीतिक दल से जुड़ी नेता को पूछताछ कक्ष के आसपास या प्रक्रिया में मौजूद रहने की अनुमति कैसे दी गई। क्या यह सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा था या फिर इसके पीछे कोई विशेष कारण था।
ये भी पढ़ें: अंकिता केस: CBI जांच की संस्तुति पर सामने आई उर्मिला की प्रतिक्रिया, बोली दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा