
Magh Mela 2026 Viral Video: प्रयागराज में हो रहे माघ मेले की भव्य शुरुआत हो गई है। यहीं से कई हैरान करने वाली वीडियो भी सामने आ रही है। मेले में इस बार कई अनोखे बाबा पहुंच रहे है। यही साधु-संत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
कोई बाबा सालों से हड्डिया चबाते नजर आ रहे हैं। तो वहीं एक बाबा दावा कर रहे है कि वो बीते 36 सालों से नहाए नहीं है। कोई बर्फ की सिल्ली पर वर्षों से तपस्या कर रहा है। कोई एक पैर पर खड़े होकर साधना कर रहा है। इन्हीं संतों से जुड़ी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। चलिए इनके बारे में जान लेते हैं।
सालों से हड्डी चबाते हुए नागा साधु का वीडियो
प्रयागराज के माघ मेला उत्सव से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक अघोरी साधु हड्डी चबाते हुए नजर आए। उनसे जब पूछा गया कि बाकी साधु-संत जहां तपस्या और साधना करते हैं तो आप ये क्यों कर रहे हैं। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वो ये सब भी करते है। तीन बजे रात को वो भाव-भजन में लीन रहते हैं।
3 फुट वाले बाबा 36 साल से नहीं नहाए
इस मेले में एक बाबा ऐसे भी है जिनकी हाइट 3 फुट 8 इंच हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें दुनिया का सबसे छोटा बाबा कहा जा रहा है। उनकी वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल भी हो रही है। हैरानी की बात ये है कि बाबा की उम्र 58 साल है। उनका नाम गंगापुरी महाराज है।
उन्होंने अपने हाथों में चूड़ी-कंगन पहनें है। वो खुद को अर्धनारीश्वर का उपासक बताते हैं। बाबा ने ये भी दावा किया है कि वो 36 सालों से नहाए नहीं हैं। ये उनकी साधना है। नहाने की बजाय वो अपने शरीर पर राख मलते हैं।
7 सालों से एक ही पैर पर खड़े हैं बाबा
एक अद्भुत बाबा ऐसे भी है जो पिछले सात सालों से एक ही पैर पर खड़े होकर साधना कर रहे हैं। 26 साल के नागा बाबा शंकरपुरी यूपी के सीतापुर जिले स्थित नैमिषारण्य से प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां क्लिक कर देखे वीडियो
उन्होंने कुटिया में एक झूला लगाया है जिसके सहारे वो एक पैर पर खड़े रहते हैं। भक्त उनकी इस साधना को देखने के लिए उनके दर्शन करने आते रहते हैं।