
उत्तराखंड कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंची। इस दौरान वह 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा चर्चा करेगी।
उत्तराखंड दौरे पर पहुंची कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा
कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा गुरुवार को देहरादून पहुंची। देहरादून पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उनका स्वागत किया। बता दें निजी होटल में पॉलिटिकल अफेयर की बैठक होनी है। जिसमें प्रदेश प्रभारी शामिल होंगी।
2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा
बैठक में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद प्रभारी कुमारी शैलजा प्रेस को संबोधित करेंगी। कांग्रेस का जोर संगठन को मजबूत करने पर है। जिसे लेकर कांग्रेस आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेगी।