NainitalBig News

हल्द्वानी हादसा: मासूम की मौत के बाद रातों-रात भर दिए गड्ढे, कुमाऊं कमिश्नर के निरीक्षण में हुआ खुलासा

हल्द्वानी में सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। जब तक कोई बड़ा हादसा न हो, तब तक जिम्मेदार विभागों की नींद नहीं खुलती। यह कड़वी सच्चाई एक बार फिर मुखानी रोड पर सामने आई, जहां सड़क पर बने गड्ढे के कारण 13 वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की हकीकत भी उजागर कर दी।

हादसे के हरकत में आया प्रशासन

हल्द्वानी में बीती देर रात हुई इस दुर्घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया। मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य कर रही एजेंसी यूयूएसडीए के अधिकारी कमिश्नर के सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। मौके पर निर्माण कार्य से जुड़ी बुनियादी सुरक्षा व्यवस्थाओं की भारी कमी साफ नजर आई।

मौत के बाद रातों-रात भर दिए गड्ढे

कमिश्नर के निरीक्षण में पाया गया कि निर्माण स्थल पर न तो शाइनिंग बोर्ड लगाए गए थे और न ही निर्माण कार्य की प्रगति दर्शाने वाले सूचना बोर्ड मौजूद थे। रात के समय दुर्घटनाओं से बचाव के लिए जरूरी चेतावनी संकेत और अन्य सुरक्षात्मक उपाय भी पूरी तरह नदारद थे। हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद रातों-रात एजेंसी द्वारा गड्ढों को भर दिया गया।

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने दिए एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

इस पूरे मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित निर्माण एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सड़क निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, पुलिस ने भी मृतक बच्चे के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

केवल दफ्तरों में बैठकर नहीं होगी निर्माण कार्यों की समीक्षा: IAS

कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि अब निर्माण कार्यों की समीक्षा केवल दफ्तरों में बैठकर नहीं होगी, बल्कि सीधे निर्माण स्थलों पर जाकर की जाएगी, ताकि एजेंसियों के कार्यों की वास्तविक स्थिति सामने आ सके। उन्होंने यह भी कहा कि जन सुरक्षा से जुड़े मामलों में लापरवाही करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button