Sportshighlight

क्रिकेटर Mohammed Shami को SIR को लेकर नोटिस जारी, आखिर क्या है वजह?, जानें

Mohammed Shami: क्रिकेटर मोहम्मद शमी से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। सोमवार को कोलकाता के जादवपुर के एक स्कूल में SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन सत्यापन से जुड़ी सुनावाई के लिए क्रिकेटर को बुलाया गया। लेकिन उस समय वो राजकोट में विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल टीम की तरफ से खेल रहे थे। जिसके चलते वो वहां नहीं जा सके।

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को SIR को लेकर नोटिस जारी,

आज यानी मंगलवार को अधिकारियों ने बताया कि दोनों मोहम्मद शमी और उनके भाई मोहम्मद कैफ को सुनवाई के लिए चुनाव आयोग ने बुलाया था। हालांकि शमी खेल में बिजी थे। जिसके चलते उन्होंने निर्वाचन आयोग से नई तारीख देने की मांग की। इसे स्वीकार भी किया जा चुका है। अब अगली सुनवाई 9 जनवरी से 11 जनवरी के बीच की जाएगी।

आखिर क्या है वजह?, जानें

बताते चलें कि मोहम्मद शमी कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 93 के मतदाता हैं। वो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते है।पश्चिम बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अधिकारी द्वारा बताया गया कि नामांकन (एन्यूमरेशन) फार्म में शमी और उनके भाई ने कुछ गलती की थी। उन्हीं गलतियों की वजह से उन्हें सुनवाई के लिए बुलाया गया था।

Back to top button