Entertainmenthighlight

तलाक हुआ कंफर्म!, शादी के 15 साल बाद अलग हुए माही विज-जय भानुशाली

टीवी के पॉपुलर कपल माही विज और जय भानुशाली अब फाइनली अलग हो गए हैं। काफी वक्त से उनकी तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही थी। अब उन्होंने तलाक को कंफर्म कर अपनी 15 साल की शादी तोड़ दी है। दोनों ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी साझा की। माही और जय ने इस बात को साफ किया कि इस कहानी में कोई भी विलेन नहीं है।

तलाक हुआ कंफर्म!, शादी के 15 साल बाद अलग हुए माही विज-जय भानुशाली

जय और माही ने पोस्ट कर लिखा, “आज हम इस सफ़र में अलग होने का फैसला करते हैं, जिसे जिंदगी कहते हैं. फिर भी हम एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे. शांति, ग्रोथ, दयालु और इंसानियत हमेशा हमें सिखाते रहेंगे. हमारे बच्चे तारा, खुशी और राजवीर के लिए हम बेस्ट पेरेंट्स, बेस्ट फ्रेंड्स बनेंगे. और वो सबकुछ करेंगे जो बच्चों के लिए जरुरी हो”

mahhi vij

इस कहानी में कोई विलेन नहीं

आगे उन्होंने लिखा, ” हम अलग-अलग रास्ते पर चलेंगे, लेकिन हमारी इस कहानी का कोई विलेन नहीं है. इस निर्णय के साथ कोई भी निगेटिविटी नहीं है. कोई भी नतीजा निकालने से पहले, कृपया जान लें कि हम ड्रामा से ज्यादा शांति और सबसे ऊपर समझदारी को चुनते हैं। हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते रहेंगे। एक दूसर का सपोर्ट करते रहेंगे और हमेशा दोस्त रहेंगे. हम एक-दूसरे की रिस्पेक्ट करते हुए आप लोगों से रिस्पेक्ट, प्यार मांगते हैं।”

साल 2010 में हुई थी शादी

बताते चलें कि साल 2010 में जय और माही ने शादी की थी। दोनों टीवी के फेवरेट कपल में से एक माने जाते थे। दोनों ने तीन बच्चे है। दो बच्चे खुशी और राजवीर के वो फोस्टर पेरेंट्स हैं। तो वहीं साल 2019 उनकी बेटी तारा ने जन्म लिया। काफी समय से दोनों के बीच तलाक की खबरें फैल रही थी। लेकिन दोनों ने चुप्पी साध रखी थी।

Back to top button