
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज मैदानी जिलों में कोहरा यातायात करने वालों की परेशानी बढ़ाएगा।
उत्तराखंड में कोहरा बढ़ाएगा मुश्किल
मौसम विभाग की ओर से जारी किये पूर्वानुमान के अनुसार 4 दिसंबर को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घाना कोहरा छाए रहने की संभावना है। जबकि देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जिले के मैदानी क्षेत्रों में भी कहीं-कहीं घना कोहरा विजिबिलिटी को प्रभावित करेगा। वैज्ञानिकों ने इन इलाकों में सुबह और रात के समय आवाजाही में सावधानी बरतने की अपील की है।
तापमान में आएगी गिरावट
मौसम विभाग के निदेशक की माने तो रविवार को मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के साथ-साथ शीत दिवस की स्थिति भी बनी रहेगी। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत अन्य मैदानी इलाकों में धूप न खिलने और ठंडी हवाओं के कारण दिन के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे ठिठुरन का एहसास होगा।