Dehradunhighlight

PRSI कार्यक्रम का दूसरा दिन, स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्वास्थ्य सचिव को किया सम्मानित

पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (PRSI) के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन आज विकसित उत्तराखंड 2047 पर मंथन किया गया। इस मौके पर विभिन्न विषयों के एक्सपर्ट ने उत्तराखंड के पिछले 25 सालों के सफर पर भी विचार-विमर्श किया।

आज के युग में जनसंचार की है अहम भूमिका: ऋतु खंडूड़ी

कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा है कि आज के युग में जनसंचार की अहम भूमिका है। जनसंचार के माध्यम से ही आम जनता तक संवाद स्थापित किया जा सकता है। PR इंडस्ट्री का आकार लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में चुनौतियां भी हैं कि हम किस तरह और कैसे आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सकें।

स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया स्वास्थ्य सचिव को सम्मानित

कार्यक्रम में स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार को स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। मीडिया के साथ बात करते हुए डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि आज के युग में एआई की चुनौतियां हैं, साथ ही यह दौर भ्रामक और गलत सूचनाओं का है। ऐसे में पब्लिक रिलेशन आफिसर की यह अहम भूमिका है कि वो जनता तक सही जानकारी पहुंचाएं।

कार्यक्रम में मिले सुझावों से बनेगी नीति

वहीं कार्यक्रम में मौजूद डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम की थीम उत्तराखंड केंद्रित है और 2047 तक किस तरीके से भारत को विकसित भारत बनाया जा सके इसके लिए विभिन्न सेक्टर से आये लोग अपने सुझाव रख रहे हैं जिनके अनुभव पर विचार करते हुए उसको शासन की नीति बनाने का काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: देहरादून में आयोजित PR कॉन्फ्रेंस, सुशासन में उत्कृष्टता के लिए बंशीधर तिवारी को किया सम्मानित

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button