highlight

सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर ट्रक से भिड़ा आर्मी का वाहन, चार जवान गंभीर घायल

हरिद्वार से देहरादून की तरफ जा रहे सेना की स्कार्पियो गाड़ी सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर वाहन (कैप्शूल ट्रक) से टकरा गई। हादसे में चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर ट्रक से भिड़ा आर्मी का वाहन

घटना शनिवार देर शाम की है। सत्यनारायण मंदिर रायवाला के पास आर्मी के जवानों की गाड़ी सड़क किनारे खड़े सीमेंट मिक्सर वाहन से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली रायवाला से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल जवानों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने मिलिट्री को दी हादसे की सूचना

रायवाला कोतवाली पुलिस ने घटना की सूचना रायवाला कैंट में मिलिट्री को दी। जिसके बाद सेना रायवाला कैंट से सेना पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंच गए। वाहन में सेना के कौन लोग सवार थे, अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

अस्पताल में चल रहा इलाज

दुर्घटनाग्रस्त वाहन लक्जरी है, ऐसे में माना जा रहा है वाहन में सेना के अधिकारी स्तर के लोग सवार रहे होंगे। कोतवाली रायवाला के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि घायल लोग अपने बारे में बताने की स्थिति में नहीं थे। उनको तत्काल अस्पताल भिजवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button