DehradunBig News

बार एसोसिएशन की मांगों पर शासन का बड़ा फैसला, वकीलों की हड़ताल जारी

देहरादून बार एसोसिएशन की मांगों को लेकर शासन ने महत्वपूर्ण आदेश जारी कर दिया है। जारी पत्र में सरकार ने बार एसोसिएशन द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर विचार करने और आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि आदेश के बाद भी वकीलों की हड़ताल जारी है।

बार एसोसिएशन की मांगों पर शासन का बड़ा फैसला

आदेश के अनुसार कलक्ट्रेट के आसपास के क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी, जिसमें एसडीएम, मुख्य नगर और क्षेत्रीय नियोजन अधिकारी सदस्य होंगे। यह समिति बार एसोसिएशन द्वारा उठाए गए प्रस्तावों पर अध्ययन करते हुए अंतिम प्रस्ताव तैयार करेगी। सरकार ने बार एसोसिएशन के चैंबरों के लिए उपलब्ध भूमि पर निर्माण के आकलन की कार्रवाई भी शुरू करने का निर्णय लिया है। साथ ही मास्टर प्लान के अंतर्गत अतिरिक्त भूमि उपलब्ध कराने पर भी विचार होगा।

Advocate Issues

दो अधिवक्ताओं ने दिया इस्तीफा

शासन के आदेश के बाद भी वकीलों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। वकीलों का कहना है कि प्रशासन द्वारा पहले भी 22 नवंबर को चैंबर निर्माण को लेकर आश्वासन दिया गया था, लेकिन ठोस कार्यवाही अब तक नहीं हुई। इस वजह से अधिवक्ताओं में अभी भी नाराजगी है। इसी बीच बार एसोसिएशन कार्यकारिणी के दो सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वकीलों का कहना है कि धरने की नीति से खिलवाड़ किया गया है।

ये भी पढ़ें: सड़क पर उतरे अधिवक्ता: देहरादून बार एसोसिएशन ने किया चक्काजाम, सरकार को दी चेतावनी

अध्यक्ष के जाने के बाद अधिवक्ताओं ने खुद धरने का संचालन करने का लिया फैसला

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की ओर से भी हड़ताल ख़त्म करने का फैसला लिया गया है। जिसके बाद वे धरना स्थल से चले गए हैं। अध्यक्ष के जाने के बाद भी वकील वहीं मौजूद हैं और धरना जारी है। उनका स्पष्ट कहना है कि मुफ्त चैंबर बनाने की मांग पूरी होने तक आंदोलन समाप्त नहीं किया जाएगा। वकीलों ने निर्णय लिया है कि अब धरने का संचालन वे स्वयं अधिवक्ता करेंगे और आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button