
चैंबर निर्माण की मांग को लेकर शनिवार को बार एसोसिएशन देहरादून के अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। वकीलों ने हरिद्वार रोड से प्रिंस चौक, गांधी रोड, दर्शन लाल चौक होते हुए घंटाघर तक मार्च निकाला और वहां पहुंचकर रोड जाम कर दिया। अचानक सड़क बंद होने से शहर के सबसे व्यस्त क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई।
चैंबर की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने किया घंटाघर जाम
अधिवक्ताओं का कहना है कि लंबे समय से नए चैंबर की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। वकीलों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द पूरी नहीं की गईं, तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा।
कोर्ट परिसर की सेवाएं ठप
प्रदर्शन के चलते आज कोर्ट परिसर में सभी कार्य पूरी तरह ठप रहे। बस्ता, टाइपिंग, स्टांप वेंडरों की सेवाएं बंद रहीं और रजिस्ट्रार ऑफिस पर भी कामकाज पूरी तरह बाधित रहा।
ये है अधिवक्ताओं की मांग
अधिवक्ताओं की मुख्य मांग है कि नए न्यायालय परिसर के साथ समुचित चैंबर निर्माण की नीति बनाई जाए और बार के साथ समन्वय कर तत्काल अनिवार्य कदम उठाए जाएं।
ये भी पढ़ें: सड़क पर उतरे अधिवक्ता: देहरादून बार एसोसिएशन ने किया चक्काजाम, सरकार को दी चेतावनी