DehradunBig News

UKSSSC पेपर लीक मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, असिस्टेंट प्रोफेसर को किया गिरफ्तार

UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई (CBI) ने पहली गिरफ़्तारी की है। शुक्रवार को शहीद हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय, अगरोरा (धार मंडल), टिहरी गढ़वाल की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को अरेस्ट किया है।

UKSSSC पेपर लीक मामले में CBI ने किया असिस्टेंट प्रोफेसर को अरेस्ट

बता दें सीबीआई ने शुक्रवार को टिहरी की असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को उत्तराखंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पेपर लीक मामले में दो अन्य आरोपी प्राइवेट व्यक्तियों (भाई और बहन) के साथ साजिश का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए प्राइवेट व्यक्तियों के नाम मोहम्मद खालिद और उसकी बहन सबीहा हैं।

जांच के घेरे में आई थी असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन की भूमिका

पूर्व में सरकार द्वारा ट्रांसफर किए जाने पर CBI ने यह मामला अपने हाथ में ले लिया था। CBI ने आरोपी खालिद और उसकी बहन सबीहा को पुलिस हिरासत में लिया था और विस्तार से जांच की थी। पुलिस हिरासत में खालिद और सबीहा की पूरी जांच और मोबाइल फोन और दूसरे सबूतों की जांच के बाद, असिस्टेंट प्रोफेसर की भूमिका जांच के घेरे में आई। जिसके बाद सुमन को भी अरेस्ट कर लिया है।

सुमन को किया जाएगा कोर्ट में पेश

सुमन को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक की जांच से पता चला है कि असिस्टेंट प्रोफेसर ने परीक्षा के दौरान अपनी बहन के ज़रिए मिले प्रश्न पत्र के कुछ हिस्से को हल करने में आरोपी प्राइवेट व्यक्ति की मदद की थी और उत्तर को परीक्षा में बैठे आरोपी प्राइवेट व्यक्ति को भेजा था। मामले में अभी फिलहाल जारी है।

ये भी पढ़ें: CBI ने शुरू की UKSSSC पेपर लीक केस की जांच, SIT से कब्जे में ली फाइलें और जांच डायरी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button