Sportshighlight

Smriti Mandhana के पिता को मिली अस्‍पताल से छुट्टी, लेकिन शादी को लेकर नहीं आया कोई अपडेट

Smriti Mandhana Father Discharged: भारतीय महिला टीम की क्रिकेटर स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को लेकर एक राहत की खबर आई है। उनके पिता श्रीनिवास मंधाना जो अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें छुट्टी मिल गई है। बताते चलें कि श्रीनिवास को रविवार यानी 23 नवंबर की सुबह हार्ट अटैक के लक्षण नजर आए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था।

Smriti Mandhana के पिता की हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट

जिस दिन स्मृति मंधाना की म्यूजिक कंपोजर और फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की शादी होनी थी। उसी दिन उनकी पिता की तबीयत खराब हो गई थी। मेडिकल इमरजेंसी की वजह से स्मृति और उनके मंगेतर पलाश मुच्छल ने अपनी शादी टालने का फैसला लिया। अब इसी बीच उनके पिता की हेल्थ अपडेट सामने आ रहा है।

अस्पताल से मिली छुट्टी(Smriti Mandhana Father Discharged)

खबरों की माने तो उनके पिता की हालत अभी स्थिर हैं। वो खतरे से बाहर है। उनकी एंजियोग्राफी में किसी भी तरह की ब्लॉकेज नहीं पाई गई। स्मृति मंधाना के पिता को मंगलवार 25 नबंबर को अस्पताल से छुट्टी(Smriti Mandhana Father Discharged) मिली।

लेकिन शादी को लेकर नहीं आया कोई अपडेट Smriti Mandhana Wedding New Date

दरअसल स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की थी कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने के चलते शादी को पोस्टपोन किया गया। हालांकि अब उनके पिता अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है। लेकिन अभी फिलहाल शादी को लेकर कोई अपडेट (Smriti Mandhana Wedding New Date) नहीं आई है। परिवार द्वारा नई शादी की तारीख नहीं बताई गई है।

Back to top button