Dharmendra Last Film: सोमवार सुबह भारतीय सिनेमा जगत ने अपना अनमोल रतन खो दिया। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन(Dharmendra Death) हो गया है। लंबे समय से अभिनेता उम्र संबंधित बीमारियों से जूझ रहे थे। 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र ने आखिरी सांस ली।
धर्मेंद्र का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था। भले ही उनका निधन हो गया हो, लेकिन वो एक आखिरी बार बड़े पर्दें पर नजर आएंगे। उनकी आखिरी फिल्म(ikkis) जल्द ही रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़ें:- धर्मेंद्र को बेटे सनी देओल ने दी मुखाग्नि, बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि ☞
आखिरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे धर्मेंद्र Dharmendra Last Film
साल 1960 में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। 65 साल बाद भी उन्होंने फिल्मों में काम करना नहीं छोड़ा। भले ही वो अब हमारे बीच नहीं रहे। लेकिन उनकी फिल्मों में उनके किरदार हमेशा लोगों के दिलों राज करते रहेंगे। हालांकि अभिनेता के फैंस एक आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।
उनकी आखिरी फिल्म इस दिन होगी रिलीज- Dharmendra Last Film
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म का नाम इक्कीस (ikkis) है। ये फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसमें धर्मेंद्र भी नजर आए थे। बताते चलें आज ही के दिन मेकर्स ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है। ये फिल्म इसी साल 25 दिसंबर(ikkis Release Date) को रिलीज होने वाली है।
इक्कीस का पोस्टर हुआ रिलीज
मैडॉक फिल्म्स ने पोस्टर शेयर कर इंस्टाग्राम पर लिखा, ”पिता बेटों को पालते हैं। महान लोग देश को पालते हैं। धर्मेंद्र जी, एक 21 साल के अमर सैनिक के पिता के रूप में एक इमोशनल पावरहाउस है। एक सदाबहार लेजेंड हमें दूसरे लेंजेंड की कहानी सुना रहा है।”



