Entertainmenthighlight

Bigg Boss 19 Eviction: शॉकिंग एविक्शन! ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर, टूट गया विनर बनने का सपना

Bigg Boss 19 Eviction: विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में आजकल फैमिली वीक चल रहा है। भले ही बीते हफ्ते एविक्शन नहीं हुआ लेकिन इस हफ्ते किसी ना किसी एक घरवाले का जाना तय है। एक कंटेस्टेंट को सलमान खान जल्द ही बाहर का रास्ता दिखाएंगे। अब वो कौन होगा जो बाहर जाएगा?, चलिए आपको हम बता देते है।

कौन हुआ बिग बॉस सीजन 19 से बाहर? Bigg Boss 19 Eviction

दरअसल बीते हफ्ते शहबाज बडेशा कैप्टन बने थे। जिसके चलते पूरा घर नॉमिनेट हो गया था। हालांकि लास्ट वीकेंड का वार में कोई भी घर से बेघर नहीं हुआ था। लेकिन इस हफ्ते बचे नौ कंटेस्टेंट्स में से एक का जाना तय है।

किसको मिले सबसे ज्यादा वोट्स

कुल 9 कंटेस्टेंट्स में फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, अमाल मलिक, शहबाज बडेशा, प्रणित मोरे, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद और मालती चाहर शामिल हैं। बिग बॉस के घर में फिलहाल सबसे मजबूत कंटेस्टेंट्स गौरव, फरहाना, अमाल और प्रणित नजर आ रहे हैं।

ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर

खबरों की माने तो घर से जो कंटेस्टेंट बेघर होने वाला है, वो है मालती चाहर (Malti Chahar)। जानकारी के अनुसार उन्हें सबसे कम वोट मिले है। उनके साथ कुनिका सदानंद को भी काफी कम वोट मिले है। अभी तक की खबरों के मुताबिक मालती चहर शो से बेघर हो गई है। लेकिन इस बात की कन्फर्मेशन वीकेंड का वार में ही पता चल पाएगी।

Back to top button