
वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर खिलाड़ी स्नेह राणा आज जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।
World Cup जीतने के बाद देहरादून लौटी क्रिकेटर स्नेह राणा
एयरपोर्ट पर स्नेह का जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप पूरी टीम के लिए बड़ी चुनोती थी। पूरी टीम के सहयोग से भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए, वर्ल्ड कप जीता है।

दिल्ली में की राष्ट्रपति और पीएम से मुलाकात: स्नेह
स्नेह राणा ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जीत के बाद उनकी टीम ने दिल्ली में मुलाकात की। दोनों ने ही भारतीय टीम की प्रशंसा कर टीम का मनोबल बढाने का काम किया है।
देश का गौरव है स्नेह
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ की। स्नेहा के एक परिचित सुशांत ने उनके बारे में बात करते हुए कहा, “स्नेहा सिर्फ़ उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश का गौरव हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की स्नेह राणा को CM ने दी 50 लाख देने की घोषणा, महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में मचाया था धमाल
सुशांत ने कहा विश्व कप में उनका प्रदर्शन सराहनीय है।” उन्होंने आगे कहा कि स्नेहा बचपन से ही क्रिकेट की दीवानी रही हैं। उनकी लगन और कड़ी मेहनत ने उन्हें दुनिया भर में यह पहचान दिलाई है।