Haridwarhighlight

लक्सर के इस गांव में जलभराव से ग्रामीण बेहाल, गंदे पानी में गुजरने को मजबूर

प्रदेश सरकार एक ओर गांव-गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर कई गांवों की तस्वीर अब भी बदहाल है। हरिद्वार जिले के लक्सर विकासखंड के बसेड़ी खादर गांव में हालात इतने खराब हैं कि ग्रामीण गंदे पानी में से होकर गुजरने को मजबूर हैं।

गंदे पानी में गुजरने को ग्रामीण मजबूर

गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण रास्ते गंदे पानी से लबालब भरे पड़े हैं। नालियों का पानी अब घरों में घुसने लगा है, जिससे ग्रामीणों का जीवन नरकीय हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस जलभराव के कारण बच्चे और बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं, यहां तक कि कई लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके हैं।

गांव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ा

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान को समस्या बताई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम प्रधान की लापरवाही से गांव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है। जब खबर उत्तराखंड कि टीम ने इस मामले में लक्सर खंड विकास अधिकारी प्रवीण बिष्ट से संपर्क किया तो बताया गया कि वह देहरादून मीटिंग में हैं। इसके बाद हमारी टीम लक्सर तहसील पहुंची और SDM सौरभ असवाल से इस मुद्दे पर बातचीत की।

ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द किया जाएगा समाधान: SDM

SDM सौरभ असवाल ने कहा कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। उन्होंने फोन पर खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि एक टीम बनाकर बसेड़ी गांव भेजी जाए और जलभराव की समस्या का तुरंत समाधान कराया जाए। साथ ही गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि मक्खी-मच्छरों से राहत मिल सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button