Dehradun Shobha Yatra Route Diversion Plan: प्रकाश पर्व और श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर 31 अक्टूबर को शहर में दो शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। इन दोनों यात्राओं के चलते कुछ इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। देहरादून पुलिस ने यात्राओं के मार्ग और वैकल्पिक रास्तों की जानकारी देते हुए लोगों से अपील की है कि वे यथासंभव दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। चलिए रुट प्लान जान लेते है।
Dehradun Shobha Yatra Route Diversion Plan: प्रकाश पर्व के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा का यातायात प्लॉन
पहली शोभा यात्रा प्रकाश पर्व के अवसर पर दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक निकलेगी। इसका रूट रहेगा:-
शोभा यात्रा रूट :- गुरूद्वारा पटेल नगर – सहारनपुर चौक – लक्खी बाग पुलिस चौकी – दर्शनी गेट – धामावाला- पलटन बाजार – दर्शनलाल चौक – बुद्धा चौक – सुभाष रोड़ – गुरूद्वारा श्री नानक निवास सुभाष रोड़ देहरादनू में समाप्त
- यात्रा के दौरान सड़क के बायीं ओर शोभायात्रा चलेगी जबकि दाहिनी ओर से यातायात जारी रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर पटेलनगर मंडी, लालपुल, बल्लीवाला चौक और सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।
- शोभा यात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने पर पटेलनगर मण्डी / कांवली रोड से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से बल्लीवाला से डायवर्ट किया जायेगा। सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को रोक –रोक कर निकाला जायेगा।
- शोभा यात्रा के दर्शनी गेट की ओर पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
- शोभा यात्रा के घण्टाघर से दर्शनलाल की ओर जाने पर चकराता रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियन्ट चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। ओरियन्ट चौक से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को रोक –रोक कर छोडा जायेगा।
- शोभा यात्रा के दर्शन लाल चौक पहुंचने पर तहसील चौक से आने वाले ट्रैफिक को घण्टाघर की ओर डायवर्ट किया जायेगा, साथ ही लैन्सडॉन चौक से दर्शन लाल चौक की ओर आने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की ओर भेजा जायेगा।
- शोभा यात्रा के बुद्धा चौक पहुंचने पर दून चौक से आने वाले ट्रैफिक को दर्शन लाल चौक की ओर भेजा जायेगा। साथ ही क्रॉस रोड से बुद्धा चौक पर आने वाले ट्रैफिक को मनोज क्लिनिक से सीजेएम तिराहा की ओर भेजा जायेगा।
- शोभा यात्रा के दर्शन लाल चौक पास करने पर लैन्सडॉन चौक से ट्रैफिक दर्शन लाल की ओर भेजा जायेगा।
- शोभा यात्रा के बुद्धा चौक पास करने के पश्चात मनोज क्लिनिक और बुद्धा चौक से ट्रैफिक को क्रॉस रोड की ओर भेजा जायेगा।
- शोभा यात्रा के दौरान एम0के0पी चौक से यातायात को रोक- रोक छोडा जायेगा । साथी सीएमआई / रेसकार्स चौक से कोई भी ट्रैफिक एम0के0पी0 चौक की ओर नही भेजा जायेगा
- शोभा यात्रा के गुरूद्वारा में प्रवेश करने पर यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।
दूसरी शोभा यात्रा श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव शोभायात्रा रूट प्लान
वहीं दूसरी शोभा यात्रा श्री 1008 श्री मज्जिन्नद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निकलेगी। इसका रूट रहेगा:-
शोभा यात्रा रूट:- पंचायती मन्दिर जैन धर्मशाला – आढत बजार – सहारनपुर चौक – झण्डा बाजार – कोतवाली-पल्टन बाजार-सरनीमल बाजार – धामावाला – सर्राफा बाजार- पीपलमण्डी – राजा रोड -प्रिन्स चौक – पंचायती मन्दिर जैन धर्मशाला
- शोभा यात्रा के पंचायती मन्दिर से निकलने पर प्रिन्स चौक से सहारनपुर चौक जाने वाले यातायात को त्यागी रोड की ओर भेजा जायेगा।
- शोभा यात्रा के आढत बाजार पहुंचने पर प्रिन्स चौक से कोई भी ट्रैफिक सहारनपुर चौक की ओर नही जायेगा, साथ ही प्रिन्स चौक से सहारनपुर चौक जाने वाले ट्रैफिक को हरिद्वार रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
- शोभा यात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुँचने पर पटेलनगर मण्डी / कांवली रोड से आने वाले ट्रैफिक को आंशिक रूप से बल्लीवाला से डायवर्ट किया जायेगा। सहारनपुर चौक से ट्रैफिक को रोक -रोक कर निकाला जायेगा।
- शोभा यात्रा के झण्डा बाजार की ओर पूर्णतः प्रवेश करने पर सभी जगह से यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
- शोभा यात्रा के राजा रोड से प्रिन्स चौक की ओर पहुंचने पर प्रिन्स चौक से तहसील चौक की ओर जाने वालो यातायात को चन्दन नगर कट से दून चौक की ओर भेजा जायेगा।
- शोभा यात्रा के प्रिन्स चौक से पंचायती मन्दिर की ओर पहुंचने पर प्रिन्स चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले ट्रैफिक को त्यागी रोड होते हुए सहारनपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।
बैरियर / डायवर्जन प्वांइट
- प्रिंस चौक
- मातावाला बाग
- पटेल नगर मंडी
- बल्लीवाला चौक


 


