Dehradunhighlight

नवोदय विद्यालय में CM ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ, गिनाई उपलब्धियां

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज तपोवन में स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में ‘‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ किया। इस दौरान सीएम ने कहा ’’सांसद खेल महोत्सव’’ खेल प्रतिभाओं को गांव से राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का बड़ा अभियान है।

नवोदय विद्यालय में CM ने किया ‘सांसद खेल महोत्सव’ का शुभारंभ

उत्तराखंड में खेल महोत्सव तीन अलग-अलग चरणों में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ’’फिट इंडिया-स्पोर्ट्स इंडिया-स्ट्रॉन्ग इंडिया’’ के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने के साथ ही स्थानीय, पारंपरिक और लोक खेलों को बढ़ावा देना है। सीएम ने कहा राज्य सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।

देश के अग्रणी राज्यों में गिना जाता है उत्तराखंड: CM

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राज्य में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर इतिहास रच दिया। आज, उत्तराखंड विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में भी देश के अग्रणी राज्यों में से एक माना जाता है। सीएम ने कहा कि ’स्पोर्ट्स लेगेसी प्लान’ के तहत राज्य के 8 प्रमुख शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएगी। इनमें हर साल 920 विश्वस्तरीय एथलीट और 1,000 अन्य खिलाड़ी उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

पदक विजेताओं को दी जा रही सरकार नौकरी

सीएम ने कहा कि हल्द्वानी में उत्तराखंड का प्रथम खेल विश्वविद्यालय और लोहाघाट में एक महिला स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने का कार्य तेजी से जारी है। प्रदेश में खेलों के समग्र विकास और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई खेल नीति भी लागू की गई है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को ’’आउट ऑफ टर्न” सरकारी नौकरी प्रदान की जा रही है।

4 प्रतिशत खेल कोटे को किया लागू

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड खेल रत्न पुरस्कार और हिमालय खेल रत्न पुरस्कार प्रदान कर खिलाड़ियों की योग्यता को भी सम्मानित किया जा रहा है। राजकीय सेवाओं में खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत खेल कोटे को पुनः लागू किया गया है, जिससे हमारे खिलाड़ियों के परिश्रम और कौशल को उचित अवसर और सम्मान मिल सके।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button