Tehri GarhwalBig News

पानी की समस्या को लेकर तहसीलदार और जिला पंचायत सदस्य के बीच टकराव, बोली ‘तहसीलदारगिरी निकाल दूंगी’-VIDEO

टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग में जल निगम कार्यालय के बाहर उस वक्त माहौल गर्मा गया, जब पानी की समस्या को लेकर पहुंचे जनप्रतिनिधि और समाजसेवी सांकेतिक धरना दे रहे थे। इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत और तहसीलदार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।

पानी की समस्या को लेकर तहसीलदार और जिला पंचायत सदस्य के बीच टकराव

जानकारी के अनुसार, लंबे समय से देवप्रयाग क्षेत्र में पानी का संकट बना हुआ है। स्थानीय लोग जल निगम और प्रशासन की उदासीनता से नाराज़ हैं। इसी को लेकर आज जनप्रतिनिधियों ने जल निगम कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया। विवाद तब बढ़ गया जब तहसीलदार मौके पर पहुंचीं और बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई।

‘सारी तहसीलदारगिरी निकाल दूंगी: पुष्पा रावत

बताया जा रहा है कि इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्पा रावत गुस्से में आग बबूला हो गई। इस दौरान कहा, उन्होंने तहसीलदार को कहा कि “सारी तहसीलदारगिरी निकाल दूंगी।” मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। मौके पर उपस्थित लोगों ने तहसीलदार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button