Big NewsDehradun

Harish Rawat Accident: हादसे का शिकार हुई पूर्व सीएम हरदा की कार, बाल-बाल बचे

Harish Rawat Accident: उत्तराखंड में बीती रात उत्तराखंड के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कार हादसे का शिकार हो गई। गनीमत ये रही की हरदा को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

हादसे का शिकार हुई पूर्व सीएम हरदा की कार

मिली जानकारी के अनुसार हरीश रावत शुक्रवार शाम दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है हरदा की कार कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर अन्य गाड़ियों से टकरा गई। हादसा अचानक सामने आए वाहन को बचाने के चलते हुआ। गनीमत ये रही कि पूर्व मुख्यमंत्री सहित वाहन में मौजूद सभी लोगों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।

Harish rawat accident
Harish Rawat Accident

देहरादून से दिल्ली जा रहे थे हरदा

बताया जा रहा है हरदा अपने निजी वाहन से देहरादून से दिल्ली जा रहे थे। कंकरखेड़ा क्षेत्र में अचानक एक वाहन ने काट मार दिया। हरीश रावत के चालक का कार को बचाने के चलते गाड़ी से नियंत्रण बिगड़ गया और उनकी कार अन्य गाड़ियों से टकराते हुए डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हरदा की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हरदा को दूसरी गाड़ी से किया रवाना

गनीमत ये रही कि हादसे में किसी भी शख्स को गंभीर चोट नहीं आई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था करवाई। जिसके बाद उन्हें उनके गंतव्य के लिए रवाना किया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button