DehradunBig News

सर्किल बार में लगी आग पर प्रशासन की सख्ती, DM ने किया बार का लाइसेंस निलंबित

देहरादून के राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को जिलाधिकारी सविन बंसल ने गंभीरता से लिया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी और लापरवाही के चलते बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया है।

सर्किल बार में लगी आग पर प्रशासन की सख्ती

घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर एवं प्रभारी अधिकारी आबकारी हरी गिरी के नेतृत्व में एक संयुक्त जांच टीम गठित की थी। टीम ने मौके का निरीक्षण कर पाया कि घटना के समय बार के तीसरे तल पर लगभग 40 से 50 लोग मौजूद थे। इसी दौरान दो बारमैन जुगलिंग और फायर शो का प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें आग से खेला जा रहा था। इस दौरान दोनों बारमैन झुलस गए।

बार में नहीं किया जा रहा सुरक्षा मानकों का पालन

जांच में सामने आया कि आयोजकों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था। हॉल की छत लकड़ी और टहनियों से बनी थी, जिससे आग फैलने का खतरा और बढ़ गया था। प्रशासन का कहना है कि इस लापरवाही से बड़ी जनहानि हो सकती थी। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि बार में अनुज्ञापन की शर्तों का उल्लंघन किया गया।

सर्किल बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

प्रशासन का कहना है कि बारमैन, जिन्हें केवल शराब परोसने के लिए नियुक्त किया गया था, उन्हें खतरनाक फायर शो जैसे कार्यों में लगाया गया, जिसके लिए वे प्रशिक्षित नहीं थे। इन गंभीर लापरवाहियों और आबकारी अधिनियम के उल्लंघन को देखते हुए डीएम ने सर्किल बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित करने का आदेश जारी किया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button