खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को विधानसभा में आयोजित बैठक में राशन डीलरों की समस्याओं को लेकर अहम फैसले लिए। बैठक में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
भाड़े के भुगतान में लाई जाएगी एकरूपता
मंत्री रेखा आर्या ने स्पष्ट किया कि अब प्रदेशभर में राशन डीलरों को होने वाले लाभांश और भाड़े के भुगतान में एकरूपता लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जिलों में अलग-अलग समय सीमा पर भुगतान होने की शिकायतें मिली हैं, जिन्हें अब समाप्त किया जाएगा। केंद्र से जो भी बजट मिलेगा उसका वितरण इस प्रकार किया जाएगा कि किसी भी जनपद का बैकलॉग न बचे।
दाल में विविधता लाने के भी दिए निर्देश
मंत्री ने राशन की दुकानों से मिलने वाली दाल में विविधता लाने के भी निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों को केवल एक ही तरह की दाल तक सीमित न रहना पड़े। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि राशन की दुकान से मिलने वाली दाल का मूल्य बाजार भाव से कम होना चाहिए। मंत्री ने डीलरों को मिलने वाले कमीशन में बढ़ोतरी और ई-पॉश मशीनों के रखरखाव पर भी जोर दिया।
ई-पॉश मशीनों की खामियों पर सरकार सख्त
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ई-पॉश मशीन अभी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू है, ऐसे में उसमें दिखने वाले त्रुटिपूर्ण डाटा के आधार पर डीलरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से बचना चाहिए। मंत्री ने बताया कि एसएफआई लाभांश को एनएसएफए के समान बढ़ाने की मांग शासन में विचाराधीन है और इसे दिवाली से पहले मंजूरी दिलाने के निर्देश दिए गए हैं।