Religious : Karwa Chauth 2025 Date: कब है करवा चौथ?, जानें शुभ मुहूर्त और चांद निकलने का समय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Karwa Chauth 2025 Date: कब है करवा चौथ?, जानें शुभ मुहूर्त और चांद निकलने का समय

Uma Kothari
2 Min Read
karwa-chauth-2025-date Karwa Chauth Chand Time

Karwa Chauth 2025 Date: नवरात्रि और शरद पूर्णिमा के बाद अब करवा चौथ का पर्व आने वाला है। इस दिन सभी विवाहित महिलाएं अपने पति के लिए निर्जला व्रत रखती है। व्रत पति के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना के लिए रखा जाता है। ऐसे में इस बात करवा चौथ कब है इसकी डेट को लेकर लोगों के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है। चलिए जानते है कि इस बार करवा चौथ कब पड़ रहा है। साथ ही चांद निकलने का समय(Karwa Chauth Chand Time) भी जान लेते है।

karwa chauth 2024 date kab hai karvachauth when is karvachauth 2024

Karwa Chauth 2025: कब है करवा चौथ?

इस बार लोगों के बीच कन्फ्यूजन बना हुआ है कि करवा चौथ 9 अक्टूबर को है या फिर 10 अक्टूबर को? तो आपको बता दें कि कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ मनाया जाता है। पंचांग के मुताबिक इस बार ये तिथि नौ अक्टूबर को रात 10:54 बजे से शुरू होकर 10 अक्टूबर को शाम 7:38 बजे पर इसका समापन होगा। ऐसे में इस बार करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर को रखा जाएगा। 10 अक्टूबर को ही सुहागिन महिलाएं रात को चंद्रमा देखकर व्रत का पारण करेंगी।

ये भी पढ़ें:- Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ के लिए सिंपल और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, देखें

करवा चौथ 2025 शुभ मुहूर्त- (Karwa Chauth 2025 Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार इस बार 10 अक्टूबर (Karwa Chauth 2025 Kab Hai) को करवा चौथ मनाया जाएगा।

  • चतुर्थी तिथि की शुरुआत- 09 अक्टूबर को देर रात 10:54 मिनट पर
  • चतुर्थी तिथि का समापन- 10 अक्टूबर को शाम 07:38 मिनट पर

करवा चौथ पर कब निकलेगा चांद (Karwa Chauth Chand Time)

पंचांग के अनुसार, इस बार करवा चौथ पर चांद 8:12 मिनट पर निकलेगा।

Share This Article