Pauri Garhwal : CM का बड़ा ऐलान: शहीदों के नाम पर होंगे स्कूल और सड़कें, परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की सम्मान राशि - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

CM का बड़ा ऐलान: शहीदों के नाम पर होंगे स्कूल और सड़कें, परिजनों को मिलेगी 1 करोड़ की सम्मान राशि

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
cm dhami pauri

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को लैंसडाउन में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और अमर शहीद गब्बर सिंह नेगी मेमोरियल में पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सीएम धामी ने की पौड़ी में कई घोषणाएं

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कई घोषणाएं भी कीं। कोटद्वार सैनिक विश्राम गृह को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने, वीर नारियों व पूर्व सैनिकों के लिए कॉमन सर्विस सेंटर खोलने और गढ़वाल राइफल्स संग्रहालय के जीर्णोद्धार हेतु आर्थिक सहायता की घोषणा की गई। साथ ही कई विद्यालयों व मार्गों का नाम शहीदों के नाम पर करने का निर्णय लिया गया।

आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगा सैन्य धाम: CM

सीएम ने कहा कि शहीद सम्मान यात्रा 2.0 शहीदों के परिजनों के आंसुओं का सम्मान है और देहरादून में बन रहा सैन्य धाम आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने बताया कि शहीदों के परिजनों को दी जाने वाली अनुग्रह राशि ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1 करोड़ कर दी गई है, जबकि सरकारी सेवा में संयोजन के तहत अब तक 28 परिजनों को नियुक्ति दी जा चुकी है।

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।