पहाड़ के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्रीय कैबिनेट ने चमोली जिले के स्वाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है।
चमोली के स्वाड़ गांव में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय
सीएम ने इस फैसले को उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक बताया है। सीएम ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अभूतपूर्व विकास कार्य कर रही है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय न केवल क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएगा, बल्कि दूरस्थ पर्वतीय अंचलों में ज्ञान का एक नया केंद्र बनेगा।

CM ने जताया आभार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार भी व्यक्त किया। सरकार का मानना है कि इस विद्यालय के खुलने से चमोली सहित आसपास के पहाड़ी इलाकों में बच्चों को बड़े शहरों की ओर पलायन किए बिना उच्च स्तर की शिक्षा मिल सकेगी।