Chamoli : चमोली के इस गांव में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी, CM ने जताया आभार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चमोली के इस गांव में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय, कैबिनेट ने दी मंजूरी, CM ने जताया आभार

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
KVS Admission open

पहाड़ के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्रीय कैबिनेट ने चमोली जिले के स्वाड़ गांव में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है।

चमोली के स्वाड़ गांव में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय

सीएम ने इस फैसले को उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक बताया है। सीएम ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अभूतपूर्व विकास कार्य कर रही है। सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि स्वीकृत केंद्रीय विद्यालय न केवल क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराएगा, बल्कि दूरस्थ पर्वतीय अंचलों में ज्ञान का एक नया केंद्र बनेगा।

चमोली के स्वाड़ गांव में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय
स्वाड़ गांव में खुलेगा केंद्रीय विद्यालय

CM ने जताया आभार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार भी व्यक्त किया। सरकार का मानना है कि इस विद्यालय के खुलने से चमोली सहित आसपास के पहाड़ी इलाकों में बच्चों को बड़े शहरों की ओर पलायन किए बिना उच्च स्तर की शिक्षा मिल सकेगी।

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।