
एमबीपीजी (MBPG) कॉलेज छात्रसंघ चुनाव के दौरान हालात बेकाबू हो गए। दुर्गा सिटी सेंटर के पास पुलिस और ABVP कार्यकर्ताओं पर पथराव हो गया। आरोप है कि यह हमला NSUI प्रत्याशी कमल बोरा के समर्थकों ने किया।
पुलिस ने हंगामा करने वाले युवाओं को खदेड़ा
पथराव और हंगामे के बीच पुलिस ने मोर्चा संभाला और उपद्रव मचा रहे युवाओं को खदेड़ा। इसी बीच कॉलेज परिसर में भी पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
नैनीताल रोड पर यातायात बाधित
बवाल इतना बढ़ा कि भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला और कोतवाल के बीच भी जमकर बहस हो गई। नैनीताल रोड पर छात्रों के सड़क पर उतरने से यातायात भी बाधित हो गया और माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
ये भी पढ़ें: MBPG कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, ABVP कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प