NainitalBig News

हल्द्वानी MBPG कॉलेज में नामांकन के दौरान बवाल, पुलिस ने लाठियां फटकारकर खदेड़ा

कुमाऊं के सबसे बड़े हल्द्वानी एमबीपीजी (MBPG) कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के नामांकन के दौरान माहौल अचानक बिगड़ गया। कॉलेज गेट के बाहर दो छात्र गुटों के बीच धक्का-मुक्की और तीखी झड़प हो गई। इसी बीच कुछ बाहरी लोग भी हंगामा करने लगे, जिससे हालात और अराजक हो गए।

हल्द्वानी के MBPG कॉलेज में बवाल

बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारकर उपद्रवियों को दौड़ाया और कुछ छात्रों को पकड़कर सबक भी सिखाया। इस दौरान कॉलेज परिसर के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। छात्रसंघ चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद के लिए कमल बोरा और अभिषेक गोस्वामी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।

27 सितंबर को होगा मतदान

चुनावी उत्साह और संभावित बवाल को देखते हुए कॉलेज गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। छात्रों की हरकतों को देखते हुए पुलिस टीम अलर्ट मोड पर है। 27 सितंबर को मतदान होगा और दोपहर बाद मतगणना शुरू होकर देर रात तक नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button