Dehradunhighlight

अनोखी मिसाल: 96 साल के बुजुर्ग ने बढ़ाया मदद का हाथ, आपदा राहत कोष में दी 7 लाख की राशि

उत्तराखंड की धरती हमेशा से वीरता और आस्था के साथ-साथ सेवा और संवेदनशीलता के लिए भी जानी जाती रही है। इसका ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब देहरादून निवासी 96 वर्षीय जबर सिंह रावत ने सीएम धामी से मुलाकात कर आपदा पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट की।

96 साल के बुजुर्ग ने आपदा राहत कोष में दी 7 लाख की राशि

बता दें जबर सिंह रावत पंडितवाड़ी के रहने वाले हैं। शनिवार को उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें आपदा पुनर्निर्माण कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 7 लाख रुपए की सहयोग राशि दी। सीएम धामी ने रावत के इस योगदान को भावुक और प्रेरणादायक बताया।

समाज के प्रति जबर सिंह रावत के जज्बे को बताया सराहनीय

सीएम ने कहा कि उनकी संवेदनशीलता और समाज के प्रति जिम्मेदारी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। देवभूमि की मिट्टी में सिर्फ आस्था और वीरता ही नहीं, बल्कि सेवा की अद्भुत परंपरा भी बसी है, और जबर सिंह रावत उसका सजीव उदाहरण हैं। सीएम ने कहा कि 96 वर्ष की आयु में भी उनका समाज के प्रति यह जज़्बा सराहनीय है।

सीएम धामी ने बुजुर्ग को किया सम्मानित

सीएम धामी ने कहा Jabar singh rawat का यह दान केवल एक आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि जीवनभर के अनुभव, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने रावत को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और प्रदेश की ओर से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देहरादून कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर भी मौजूद रहीं

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button